परिवहन निगम चलाएगा दून-हरिद्वार में बसें, एसपीवी ही संभालेगी संचालन की जिम्मेदारी..
उत्तराखंड: देहरादून और हरिद्वार शहरों के भीतर अब परिवहन निगम ही बसों का संचालन करेगा। इसके लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड बनाई जाएगी। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी मुख्य रूप से पीएम ई-बस सेवा के अंतर्गत देहरादून शहर में 100 बसें और हरिद्वार में 50 बसें संचालित करेगी, जिसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। देहरादून शहर में 50 सीएनजी बसें चलाने का भी प्रस्ताव है। परिवहन निगम के अधीन एसपीवी बनाकर बसें संचालित करने का प्रारूप तैयार किया गया है।
परिवहन निगम लगातार दो साल से लाभ में चल रहा है। निगम का मुनाफा 2022-23 में 1655.92 करोड़ था। दिसंबर 2023 तक 2934.41 करोड़ का मुनाफा रिकॉर्ड किया गया। निगम की 1309 बसों में से 553 बसें पर्वतीय और 756 मैदानी क्षेत्रों में संचालित हो रही हैं। इनमें से 153 सीएनजी बसों सहित 1242 साधारण बसें, 17 एसी बसें और 50 वॉल्वों शामिल हैं। निगम ने अपनी व्यवस्थाओं में भी सुधार किया है। इसके लिए एचआरएमएस सिस्टम लागू किया गया। दुर्घटना रोकने को हमसफर एप, कार्यशाला की इन्वेंटरी प्रबंधन के लिए एप, बसों में जीपीएस, 1500 एंड्रायड युक्त ई-टिकट मशीनें, ऑनलाइन बुकिंग, ई-ऑफिस आदि शामिल हैं। दूसरी ओर परिवहन विभाग राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य हासिल करने में सुस्त नजर आया है। इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2023 तक 1475 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 952.65 करोड़ की ही प्राप्ति हो पाई है। हालांकि 2022 में विभाग ने 1155 करोड़ के सापेक्ष 1158.37 करोड़ राजस्व प्राप्ति की थी।
आज हरिद्वार में दूधाधारी फ्लाई ओवर का उद्घाटन करेंगे नितिन गडकरी..
उत्तराखंड: परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीर्थनगरी में 4750 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करने आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पावन धाम के सामने स्थित मैदान में तैयारियों का जायजा लिया।
भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी का कहना हैं कि पावन धाम तिराहे से शांतिकुंज तक पिलर पर फ्लाई ओवर का निर्माण होने से दुर्गानगर, मुखिया गली, शिवनगर, मस्तराम गली, उत्तम बस्ती, सप्तसरोवर मार्ग को डूबने से बचाने का काम होगा। फ्लाई ओवर का निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया और आकाश भाटी ने कहा कि नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में दूधाधारी फ्लाई ओवर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्तरी हरिद्वार में अपार उत्साह देखा जा रहा है।
हरिद्वार में भव्य दीपोत्सव की तैयारी, सीएम धामी करेंगे दीपदान..
उत्तराखंड: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर उत्तराखंड में भी उत्सव का माहौल है। हरिद्वार में श्रीगंगा सभा की ओर से हरकी पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव के आयोजन की तैयारी की गई है। विशाल रामनाम ध्वजा से समूचा परिसर सजा दिया गया है। दिनभर कई तरह के आयोजन किए गए जिससे पूरा शहर राममय हो गया। शाम को सीएम पुष्कर सिंह धामी घाट पर दीपदान करेंगे। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, उज्ज्वल पंडित का कहना हैं कि ब्रह्मकुंड की महत्ता समूचे विश्व को ज्ञात है। यहां भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विशेष आरती की जाएगी। भगवान राम का दरबार भी सजाया गया है। शाम को दीपदान किया जाएगा।
हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद..
मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया था हरिद्वार में बच्चे के अपहरण पर सख्त रुख..
एसएसपी हरिद्वार को बच्चे की बरामदगी हेतु कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे।
उत्तराखंड: हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्चे के अपहरण संबंधी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार एसएसपी को जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाये जाने के निर्देश दिये थे।
हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगालने के साथ ही विभिन्न मुखबिर तंत्र, मीडिया, जनता के मध्य सूचना प्रचारित प्रसारित की।
इसका परिणाम भी देखने को मिला और बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अन्य कार्यवाही जारी है।
हरिद्वार में पिटकुल का 132 केवी सब स्टेशन शुरू..
उत्तराखंड: पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड(पिटकुल) ने हरिद्वार में 132 केवी सब स्टेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए चीला-नजीबाबाद ट्रांसमिशन लाइन अगस्त में ही शुरू की जा चुकी है। पिटकुल के मीडिया प्रभारी प्रवीन टंडन का कहना हैं कि हरिद्वार के पदार्था में बढ़ती घरेलू व औद्योगिक बिजली की मांग व 132 केवी चीला-नजीबाबाद ट्रांसमिशन लाइन को 16 अगस्त से शुरू किया जा चका है। अब 132 केवी सब स्टेशन हरिद्वार शुरू कर दिया गया है, जिससे लक्सर, ज्वालापुर व आसपास के क्षेत्रों में लो वोल्टेज जैसी समस्या दूर होगी।
इसके साथ ही 220 केवी सब स्टेशन ऋषिकेश और 220 केवी सब स्टेशन रोशनाबाद से जुड़े होने के कारण वोल्टेज की क्षमता में सुुधार होगा। इससे 33 केवी पथरी, पीपली, भट्टीपुर, जगजीतपुर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं पतंजलि फूड व हर्बल पार्क में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी।132 केवी लिलो चीला-नजीबाबाद लाइन के निर्माण में पिटकुल ने पहली बार चार नगर, 72 मीटर ऊंचे टावर से गंगा नदी क्रॉस की है। इन टावरों का डिजाइन गंगा के अधिकतम जल स्तर व क्षेत्र में अधिकतम हवा की गति को ध्यान में रखकर किया गया है। पिटकुल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने चीफ इंजीनियर राजीव गुप्ता, सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ललित कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विकल्प गौतम व सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।
सिडकुल में बीच सड़क पर मिला दो साल की बच्ची का शव..
उत्तराखंड: हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दो साल की बच्ची का शव मिलने की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, हजारा गांव जाने वाले रास्ते पर बच्ची का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बच्ची का पिता फरार बताया जा रहा है।
हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए शुरू हो रहा ट्रेनों का संचालन..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड आने वाले पर्यटनों और स्थानीय लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं कि धर्मनगरी हरिद्वार से योगनगरी ऋषिकेश के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। पहली बार हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच दो पैसेंजर ट्रेनें संचालित होंगी। ट्रेन का संचालन हरिद्वार से एक अगस्त से शुरू किया जाएगा। जिसका टाइम टेबल जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद मंडल ने आगामी 1 अगस्त से हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी। अब हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच ट्रेन रोजाना चलेंगी और दिन में दो बार ऋषिकेश का सफर करेंगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन मोतीचूर, रायवाला, वीरभद्र होते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इससे पहले कुंभ मेले में अस्थाई तौर पर हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच ट्रेन का संचालन होता था।
आपको बता दे कि हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 5:10 बजे और सुबह 10:35 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होंगी। दोनों ट्रेन 6:15 बजे और 11:40 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ऋषिकेश से पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:50 बजे चलकर 8:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन भी एक अगस्त से संचालित होंगी। वहीं दूसरी ट्रेन ऋषिकेश से शाम 6:25 बजे चलेगी और हरिद्वार शाम 7:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन दो अगस्त से शुरू किया जाएगा।
गंगा नदी के तेज बहाव में बहे सात कांवड़िए..
उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही हरिद्वार में गंगा नदी में बहने की खबरें भी सामने आने लगी हैं। बता दे कि हरिद्वार में गंगा नदी का बहाव तेज है। गुरुवार को तेज बहाव के चलते सात कावड़िए गंगी नदी में बह गए। इन्हें आनन-फानन में सेना और पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में बचाया गया। जानकारी के अनुसार, सभी कांवड़िए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी भी उफान पर है।
सावन का महीना चल रहा है। लगभग दो साल बाद कांवड़ यात्रा की अनुमति मिली है। ऐसे में भारी संख्या में लोग भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन भी सतर्क है। अनहोनी से बचने के लिए चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। सेना के तैराक दल ने अबतक 18 कांवड़ियों को नदी में बहने से बचाया है। जोनल मजिस्ट्रेट का कहना हैं कि हम घाटों पर लोगों से तेज प्रवाह में ना जाने की अपील करते हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, हादसे में पिता और बेटे की गई जान..
उत्तराखंड: हरिद्वार में एक बार फिर तेज रफ़्तार ने अपना कहर बरपाया हैं। यहां हरिद्वार में स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आयी हैं जिसमे पिता बेटे की मौत हो गयी हैं। बताया जा रहा हैं कि राजस्थान से गंगा स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार एक हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में पिता और बेटे की जान चली गई। एक महिला सहित पांच अन्य के घायल होने की भी सूचना है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़ेडी राजपूताना में दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें स्कॉर्पियो में सवार पिता और बेटे की मौत हो गई। जबकि कार में सवार पांच अन्य घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि पांच घायलों को उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष बहादराबाद रणवीर सिंह चौहानका कहना हैं कि सुबह ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते कार आगे चल रही सीटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। इसमें 30 वर्षीय स्वरूप व उसके तीन वर्षीय बेटे कृष्णा की मौत हो गई। स्वरूप परिचालक सीट पर अपने बेटे को गोद में लेकर बैठा हुआ था।
हरिद्वार में तेज रफ्तार कार ने बरातियों को कुचला..
उत्तराखंड: प्रदेश में हर रोज सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं आज हरिद्वार से भी एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने ऐसा कहर बरपाया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दे कि हरिद्वार में दुल्हन लेने के लिए बरात हरिद्वार पहुंची थी। कौन जानता था कि इन बारातियों में से किसी का सफर उनका आखिरी सफर साबित होगा। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में दो बराती हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
मौके से वाहन चालक भाग गया और अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना हैं कि ये बरात शुक्रवार शाम कनखल आई थी। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बने श्यामसुंदर भवन में सभी बराती ठहरे थे। रात के समय राजाबाबू और महेश नाम के दो बराती हाईवे किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी देहरादून की ओर से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।