समान नागरिक संहिता यूसीसी पोर्टल की यूजर आईडी बनाई जाएगी, जिलों में इसका प्रचलन शुरू किया जाएगा..
उत्तराखंड: राज्य के जिलों और ब्लॉक में गुरुवार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक्ट को समझने, समझाने और यूसीसी के वेब पोर्टल को उपयोग में लाने का अभ्यास शुरू हो गया है। इसके तहत चमोली और नैनीताल जनपद के चार ब्लॉक से शुरुआत की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के चलते जिलों में सरकारी कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए यूसीसी पोर्टल पर बाकायदा उनकी यूजर आईडी बनाई जा रही हैं, ताकि वे निरंतर अभ्यास में बने रहें। कर्मियों को यूसीसी एक्ट और वेबपोर्टल के बारे में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें अभ्यास करवाया जा रहा कि निर्धारित समय में कार्य कैसे करने हैं। मसलन ऑनलाइन फॉर्म भरने और अन्य आवेदन संबंधी तकनीकी पक्ष बताए जा रहे हैं। गृह सचिव शैलेश बगोली पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। जिलों में डीएम और नोडल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार 20 जनवरी तक एक्ट और वेबपोर्टल का बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 26 जनवरी तक आचार संहिता समाप्त हो जाएगी, उसके बाद यूसीसी लागू करने की तारीख की घोषणा की जा सकती है।हालांकि, यूसीसी से जुड़े अफसरों का कहना है कि राज्य यूसीसी लागू करने की जल्दी में नहीं है। कोशिश है कि पहले बुनियादी प्रशिक्षण पूरा किया जाए, ताकि आम लोगों को यूसीसी के लाभ लेने में असुविधा न हो।
अभी तक यूसीसी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) और जनसेवा केंद्र (सीएससी) स्तर पर आंतरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसे अब सीएससी के जरिए जिले व ब्लॉक में शुरू किया गया है, क्योंकि यूसीसी लागू करने में जिलों से लेकर ब्लॉक स्तर तक कर्मियों की अहम भूमिका रहेगी, इसलिए उन्हें एक्ट और वेबपोर्टल के उपयोग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। कर्मियों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन भी उपलब्ध रहेगी।
निकाय चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों का दौरा तय, सीएम धामी करेंगे प्रचार की शुरुआत..
उत्तराखंड: निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों के दौरे तय कर लिए हैं। प्रचार की शुरुआत सीएम से होगी। सीएम धामी 11 से 20 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी 11 जनवरी से 20 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट 12 जनवरी से 40 से अधिक निकायों में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और सभी कैबिनेट मंत्रियों के भी कार्यक्रम तय हो गए हैं। प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी उत्तराखंड आएंगे। सुधांशु त्रिवेदी अल्मोड़ा, श्रीनगर और देहरादून में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रचार के लिए समय मांगा है। बता दें योगी आदित्यनाथ हरिद्वार, हल्द्वानी और ऋषिकेश में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
HC ने खान अधिकारी का किया ट्रांसफर, इस वजह से हाईकोर्ट सख्त; पेश हुए डीएम..
उत्तराखंड: बागेश्वर के कांडा तहसील के कई गांवों में खड़िया खनन (Bageshwar Khariya mining case) से आई दरारों का हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर बीते गुरुवार को मामले में सुनवाई की। हाईकोर्ट ने अधिकारियों को लताड़ लगाई है। इसके साथ ही खान अधिकारी का ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को खनन निदेशक, सचिव औद्योगिक, बागेश्वर के जिलाधिकारी और जिला खनन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व्यक्तिगत रूप से हाईकोर्ट में पेश हुए, मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ में हुई। खंडपीठ ने खान अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही तत्काल ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने ये भी कहा है कि बागेश्वर एसपी 10 जनवरी तक खनन पर लगे सभी मशीनों को सीज करें और अपनी रिपोर्ट पेश करें।
गौरतलब है कि 6 जनवरी को हाईकोर्ट ने खड़िया खनन पर रोक लगाई थी, लेकिन उसके बावजूद 7 जनवरी की शाम करीब 7:46 बजे वहां खुदाई और परिवहन हुआ। जो हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. ग्रामीणों ने यह जानकारी न्यायमित्र से साझा की। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी वहां खनन हुआ। न्यायमित्र के वकील ने कहा कि खनन अधिकारी ने जो रिपोर्ट पेश की है वो गलत है। जबकि, 6 जनवरी को रोक के बावजूद खनन हुआ। जिस पर कोर्ट ने खनन अधिकारी के तत्काल तबादले का आदेश दिए हैं।
नए साल पर उत्तराखंड को मिलेगी बड़ी सौगात, यहां खुलने जा रहा पहला सरकारी कैंसर अस्पताल..
उत्तराखंड: नए साल पर उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। उत्तराखड में पहला सरकारी कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी साल राज्य के पहला 300 बेड का सरकारी सुपरस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल के खुलने की उम्मीद है। उत्तराखंड को साल 2025 में कई सौगातें मिलने जा रही हैं। जिनमें से एक बड़ी सौगात राज्य का पहला सरकारी कैंसर अस्पताल भी है। बता दें कि राजधानी देहरादून के हर्रावाला में राज्य का पहला 300 बेड का सरकारी सुपरस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है। सचिव डॉ. आर राजेश कुमार का कहना हैं कि राज्य के पहले सरकारी कैंसर अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इसका संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा क्योंकि संचालन का काम अंतिम चरण में है।
साल 2020 में रखी गई थी कैंसर अस्पताल की नींव..
आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी कैंसर अस्पताल की नींव साल 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रखी थी। कैंसर अस्पताल के लिए जीवन ज्योति कैंसर अस्पताल ट्रस्ट ने जमीन उपलब्ध कराई थी। लगभग 106.84 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल को साल 2022 में ही बनकर तैयार हो जाना था लेकिन निर्माण कार्यों में देरी के चलते ये तैयार नहीं हो पाया। लेकिन अब ये बनकर लगभग तैयार है।
25% बेड आयुष्मान लाभार्थियों के लिए होंगे आरक्षित..
आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहले सरकारी कैंसर अस्पताल में कुल 300 बेड होंगे। जिसमें से 25% बेड आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए आरक्षित होंगे। इस अस्पताल के खुल जाने से उन मरीजों को राहत मिलेगी जो महंगे निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते। ये अस्पताल सर्जरी, रेडियोथेरेपी, और PET स्कैन जैसी उन्नत चिकित्सा सेवाओं से लैस होगा।
राष्ट्रीय युवा उत्सव में जा रहे प्रतिभागियों को CM ने किया फ्लैग ऑफ, राज्य का नाम गौरवान्वित करने को किया प्रेरित..
उत्तराखंड: सीएम धामी ने 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने जा रहे 72 प्रतिभागियों को फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करने को प्रेरित किया। 10 से 12 जनवरी के मध्य भारत मंडपम नई दिल्ली में 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हो रहा है। जिसमें प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के 72 सदस्यीय दल को आज सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। इस दौरान युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित थीं।
72 सदस्यीय दल में हैं 40 महिला प्रतिभागी
उक्त दल में सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित 30 प्रतिभागी और विकसित भारत से संबंधित 42 यंग लीडर्स राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि 72 सदस्यीय दल में 40 महिला प्रतिभागी महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रदर्शन करने का एक बड़ा मंच है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही ये भी आशा प्रकट की कि ये सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।
दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रोडवेज बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू..
उत्तराखंड: दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रोडवेज बसों के लिए श्रद्धालु आज गुरुवार से से टिकटों की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। परिवहन निगम ने इन बसों के लिए किराया भी तय कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए दून से भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है। इसमें एक वॉल्वो और एक साधारण बस दस जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए यात्री गुरुवार से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। यात्रियों को वॉल्वो बस के लिए 2279 रुपये और साधारण बस के लिए 1160 रुपये किराया भुगतान करना होगा। ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता का कहना हैं कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देहरादून से बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही काउंटर से भी एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे।
उत्तराखंड सहकारी समिति चुनाव में 33 हजार महिलाएं डालेंगी वोट,नियमावली में हुआ संशोधन..
उत्तराखंड: प्रदेश के सहकारी समितियों के चुनाव में 33 हजार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिल गया है। वहीं, 78 हजार पुरुष सदस्य भी अब मतदान कर सकेंगे। समिति से पिछले तीन साल में लेन-देन न करने वाले इन सदस्यों के मतदान के अधिकार पर रोक थी। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे के अनुसार राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली में संशोधन कर दिया गया है, जिससे यह सदस्य भी मतदान कर सकेंगे। राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली के नियम 12 (ख) में ऐसे सदस्यों को मताधिकार से वंचित किया गया था। जिसने पिछले तीन साल से किसी भी एक साल में सहकारी समितियों से किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं किया। नियमावली के नियम की वजह से यह सदस्य मतदान नहीं कर पा रहे थे, जबकि सरकार की ओर से पहली बार सहकारी समितियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
सहकारी समितियों में करीब एक लाख से अधिक निष्क्रिय सदस्यों को मतदान के अधिकार से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव लाया गया था। प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद सहकारी समितियों के चुनाव होने हैं। निकाय चुनाव के बाद इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। चुनाव में अब समितियों के बिना लेन-देन वाले सदस्य भी मतदान कर सकेंगे।
मंत्री आर्य ने दिए खाद्यान्न वितरण के लिए यू.सी का आंकलन करने के दिए निर्देश..
उत्तराखंड: प्रदेश में अब गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को जल्द ही मुफ्त राशन के साथ सरसों का तेल भी मिलने जा रहा हैं। इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने बीते मंगलवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में हुई बैठक के बाद मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि धान खरीद के मामले में इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा है। अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में इसे और अधिक बढ़ने के लिए कहा गया है। बैठक में राशन की दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को तेजी से स्वीकृत कराने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक और प्रभावी बदलाव है और इस पर तेजी से काम करें।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राशन डीलरों का लाभांश और परिवहन भाड़ा भुगतान दिसंबर 2024 तक करने के निर्देश दिए गए हैं, इसमें से कुछ भुगतान अगले दो-तीन दिन में हो जाएगा। सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने जिले में खाद्यान्न वितरण के लिए यू.सी. एक बार में ही सही आंकलन करके भेजें, क्योंकि केन्द्र से एक बार ही धनराशि स्वीकृत होगी। यदि किसी जिले से कम बजट की मांग की जाती है, तो बाद में उसमें संशोधन करना संभव नहीं होगा।
LPG गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के दिए निर्देश
बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाले एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम नमक योजना के बारे में जनता का रिस्पांस किस तरह का है। इसकी जानकारी भी मंत्री ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों से ली।
राष्ट्रीय खेल के खिलाड़ियों के लिए GTCC ने जारी किया ये बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल (National games) इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने जा रहे हैं। जीटीसीसी ने खेल विभाग को इवेंट्स की संभावित तारीखों का ब्यौरा दिया है। जिसमें सभी टीमों को इवेंट से दो दिन पहले पहुंचने की जानकारी दी है। राष्ट्रीय खेलों में सभी प्रदेशों की टीम उनके इवेंट शुरू होने से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी। जीटीसीसी ने सभी इवेंट्स की संभावित तारीख और स्थलों का विवरण खेल विभाग को भेज दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।
तैयारियां तेज करने के दिए निर्देश..
खेल मंत्री ने कहा कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार सभी आयोजन स्थलों पर टीमों का स्वागत, रहने, खाने और अभ्यास की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्यौरा मिलने के बाद मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को तैयारी में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात, इस परियोजना के लिए मांगी मदद..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने धौली गंगा पर स्थित पिथौरागढ़ की सेला उर्थी जलविद्युत परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि जहां-जहां जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्य पूरे हो चुके हैं, वहां ग्रामीणों के जीवन में गुणात्मक सुधार आया है। जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में किए जा रहे कार्य अंतिम चरण में हैं। सीएम ने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी देने का किया अनुरोध..
सीएम ने गंगा और उसकी सहायक नदियों के अलावा अन्य नदी घाटियों पर स्थित जलविद्युत परियोजनाओं को भी मंजूरी देने का अनुरोध किया। सीएम ने विशेष रूप से धौली गंगा पर स्थित पिथौरागढ़ की सेला उर्थी जलविद्युत परियोजना का उल्लेख किया, जो गंगा बेसिन में नहीं आती है। इस परियोजना से संबंधित सभी स्वीकृतियां को मंत्रालय से शीघ्र प्राप्त करने के बात भी उन्होंने की।