स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दिए थे जल्द रिपोर्ट आने के संकेत..
उत्तराखंड: विधानसभा में बैक डोर भर्ती की जांच रिपोर्ट बुधवार यानी आज आ सकती है। बता दे कि विशेषज्ञ समिति ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने भी जल्द रिपोर्ट आने के संकेत दिए थे। विधानसभा में 2016-17 और 2021-22 के दौरान तदर्थ नियुक्तियों को लेकर सवाल उठे थे। इसमें कहा गया कि ये सारी नियुक्तियां पिछले दरवाजे से सिफारिशों पर की गईं। सवाल उठने पर सीएम धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से सभी विवादित नियुक्तियां की जांच का अनुरोध किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व आईएएस अधिकारी डीके कोटिया की अध्यक्षता में एक विशेष जांच समिति का गठन कर दिया था।
आपको बता दे कि समिति ने अपनी जांच पूरी कर ली है और किसी भी समय वह विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। संभावना है कि आज बुधवार को समिति स्पीकर को जांच रिपोर्ट सौंप दे। विधानसभा अध्यक्ष ने भी जल्द रिपोर्ट सौंपने के संकेत दिए थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि नियुक्यिों के संबंध में समिति की केवल एक ही जांच रिपोर्ट है। समिति ने राज्य गठन के बाद विधानसभा में अब तक हुई सभी नियुक्तियों की प्रक्रिया के संबंध में जांच की है, जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन..
देश-विदेश: राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज़ करते वक़्त दिल का दौरा पड़ा था।इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वे पिछले लगभग 40 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का देहांत हो गया है. उन्होंने बुधवार 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 58 साल की उम्र में आख़िरी साँस ली।
एक्सरसाइज़ करते समय पड़ा था दिल का दौरा
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ था और गिर पड़े थे। ”वह दैनिक एक्सर्साइज कर रहे थे. इसी दौरान वो अचानक ट्रेड मिल से गिर गए. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.”इसके बाद से ही राजू श्रीवास्तव की सेहत में उतार-चढ़ाव होता रहा। उनके निधन के बाद उनके परिवार में पत्नी शिखा, एक बेटा और एक बेटी हैं।
राजू श्रीवास्तव ने अभिनय की दुनिया में 80 के दशक में क़दम रखा। उन्हें सबसे ज़्यादा शोहरत छोटे पर्दे से मिली। 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद उन्हें ख़ास तौर पर हिंदी बोलने समझनेवाले दर्शकों के बीच पहचान मिलने लगी। गजोधर भैया के किरदार में वह काफ़ी लोकप्रिय हुए. राजू श्रीवास्तव इस किरदार के माध्यम से आम भारतीयों के जीवन से जुड़े पहलुओं को उठाते थे, जिन पर हर कोई हँसने के लिए मजबूर हो जाता था। राजू श्रीवास्तव ने फ़िल्मों में भी काम किया था. वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में दिखे। वे उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे।
पीएम मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे आज बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उनके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगलेश घिल्ड़ियाल भी मौजूद रहे।
बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 13 लाख के पार पहुंच गया है। सोमवार तक धाम में 13,05636 श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ का कहना हैं कि इन दिनों धाम में बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। यात्रा के लिए सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। बद्रीनाथ , केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करें। वहीं, केदारनाथ हेली सेवा के लिए https://heliservices.uk.gov.inपर ऑनलाइन बुकिंग करें।
आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज..
देश-विदेश: आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया हैं। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में एक्टर मेल गायनोकॉलोजिस्ट के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ ही फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी दिखेंगी। आयुष्मान खुराना हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने लिए एक अलग विषय पर फिल्म चुनी है। फिल्म में वह महिलाओं के डॉक्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे महिलाएं पुरुष डॉक्टरों के इलाज करवाने में संकोच करती हैं। इस फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम उदय गुप्ता है।
‘डॉक्टर जी’ में उनके साथ शेफाली शाह भी मेडिकल प्रोफेसर के रूप में नजर आने वाली हैं। बता देंं कि दिल्ली क्राइम के बाद शेफाली की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में अहम किरदार निभाती दिखेंगी।
सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर अब फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे सुपरस्टार की एक और शानदार फिल्म।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं।’ इसके अलावा बहुत से लोग इस ट्रेलर पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर आयुष्मान पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले एक्टर फिल्म ‘अनेक’ में नजर आए थे। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी। यह फिल्म 8.15 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी थी।
पीएम मोदी आज करेंगे महापौर सम्मेलन का उद्घाटन..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने दी। उनका कहना हैं कि देश भर में भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के 121 महापौर और उप महापौर इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सम्मेलन भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
ऋतुराज सिन्हा का कहना हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ऑनलाइन मंगलवार सुबह राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पीएम शहरी विकास योजना पर आमंत्रित अतिथियों का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि दो दिनों में भाग लेने वाले अन्य लोगों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शहरी विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और हरदीप पुरी मेहमानों को शहरी स्थानीय निकायों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। बता दे कि कुल मिलाकर, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही इस सम्मेलन में अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन और जल-जमाव आदि विषयों पर चिंतन किया जाएगा। सिन्हा ने कहा कि सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के मेयर कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई और राजस्व बढ़ाने के लिए अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में वहां मौजूद लोगों को जानकारी देंगे।
अमिताभ बच्चन की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज..
बमन ईरानी- अनुपम खेर संग ऊचांईयों का मजा लेते दिखे अभिनेता..
देश-विदेश: फिल्म ‘ऊंचाई’ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। इसकी वजह बेहद खास है। आपको बता दे कि बॉलीवुड की सात दिग्गज हस्तियां इस फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी दिखेंंगी। इसके साथ ही फिल्म में परिणीति चोपड़ा का भी अहम किरदार है। इस फिल्म का निर्देशन सूरज.आर.बड़जात्या ने किया है। फिल्म को 11 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी चल रही है।
बता दे कि हाल ही में इसका नया पोस्टर जारी किया गया जिसमें ‘ऊंचाई’ के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी हिमालय पर चढ़ाई के दौरान इस एक चट्टान पर आराम करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में पीछे माउंट एवरेस्ट भी नजर आ रहा है। इसमें अनुपम खेर को घर का बना खाना खाते देखा जा सकता है। नए पोस्टर के बाद लोगों की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार भी सूरज की यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों के इर्द-गिर्द बुनी गई होगी।
‘ऊंचाई’ की रिलीज के साथ सूरज की राजश्री प्रोडक्शन फिल्म इंडस्ट्री में 75 साल पूरे करने जा रही है। यह इस प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली 60वीं फिल्म है। इसके अलावा राजश्री का महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के साथ पहला एसोसिएशन है। बता दें कि सभी राजश्री फिल्मों की तरह ऊंचाई भी भव्य दृश्यों और बड़ी स्टारकास्ट के साथ काफी प्रॉमिसिंग लग रही है।
दोस्ती का अविस्मरणीय सफर पर बनी यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। आपको बता दे कि सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब तक वह कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सूरज अब तक ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
24 घंटे में देश में कोरोना के 4858 नए मामले,18 की हुई मौत..
देश-विदेश: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर देश में 4858 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 48,027 पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,45,39,046 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण के कारण देश में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही केरल में पूर्व में हुईं आठ मौतों को भी आंकड़ों में शामिल किया है। अब देश में कोरोना के कारण कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,355 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,735 लोग ठीक हुए। संक्रमण दर 2.76 प्रतिशत दर्ज की गई।
केदारनाथ गर्भगृह विवाद- मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय आए आगे..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को सोने से अलंकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस रचनात्मक कार्य पर रार तकरार उचित नहीं। उन्होंने इस कार्य में सभी से सहयोग की अपील की। उनका कहना है कि तीर्थ पुरोहित समाज के अधिकांश लोग केदारनाथ मंदिर के अंदर स्वर्ण मंडित किये जाने के समर्थन में हैं।
समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार का कहना हैं कि केदारनाथ मंदिर के लिए एक महाराष्ट्र के एक दानी दाता ने स्वर्ण दान किया है। जिससे मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित किया जा रहा है। और इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने जनता से केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के प्रयास में मदद करने का आग्रह किया है।
मंदिर समिति के सदस्य वीरेंद्र असवाल ने सोमनाथ मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सदियों से सोने की परत चढ़ा हुआ है। काशी विश्वनाथ समेत देश के सभी मंदिरों में सोना और रत्न चढ़ाए जाते हैं। केदारनाथ धाम में सोना चढ़ाने की कोई आलोचना नहीं होनी चाहिए। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ का कहना हैं कि मंदिर समिति ने आम जनता,तीर्थ पुरोहित एवं हकूक धारियों से केदारनाथ मंदिर के अंदर स्वर्णमंडित किये जाने में सहयोग करें।
मंदिर समिति सदस्य पुष्कर जोशी, नंदा देवी, जय प्रकाश उनियाल, कृपा राम सेमवाल, राजपाल जड़धारी का कहना हैं कि केदारनाथ मंदिर हेतु स्वर्ण दान का विरोध किया जाना गलत है। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित किये जाने का विरोध कर रहे है। वे मंदिर के वास्तु और मन्दिर शिल्प के साथ किसी भी छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं। गर्भ गृह के चारों स्तंभों और दीवार पर भी देव देवता हैं।
चंपावत जिले में इस मामले में शिक्षक को किया निलंबित..
उत्तराखंड: चंपावत जिले में एक स्कूल के शौचालय की छत गिरने के मामले में शासन की कार्रवाई लगातार जारी है। छात्र की मौत पर जहां सीएम धामी ने मुआवजे और मेजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए। वहीं मामले में अब शिक्षा डीईओ ने कार्रवाई करते हुए स्कूल के शिक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शौचालय की छत गिरने से हुई छात्र की मौत के मामले में पाटी विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकांडा के सहायक अध्यापक दिवाराम को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच में इसकी लापरवाही उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिक्षक को उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय चंपावत में संबंद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि इंटरवल में जब बच्चे खेल रहे थे, तब शिक्षक विद्यालय के अंदर बैठा हुआ था। मौके पर मौजूद शिक्षक ने बच्चों की चीख पुकार सुनने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया। इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक देवराम को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बुधवार को मौनकांडा विद्यालय में जीर्ण शीर्ण शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मृत्यु हो गई थी तथा पांच छात्र घायल हो गए थे। जिलाधिकारी ने सीईओ आरसी पुरोहित को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा विभाग की जांच में विद्यालय के सहायक अध्यापक देवराम की लापरवाही सामने आई।
सतपाल महाराज के आश्वासन के बाद ठेकेदार संघ घनसाली ने स्थागित किया धरना प्रदर्शन..
उत्तराखंड: ठेकेदार संघ घनसाली द्वारा आज धरना प्रदर्शन के 31वें दिन के बाद धरना स्थागित कर दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के आश्वासन के बाद धरना स्थागित किया गया है। बताया जा रहा है कि 14-15 सितंबर को ठेकेदार संघ उत्तराखंड के एक शिष्टमंडल ने अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर लोक निर्माण मंत्री से बात की थी। जिस पर उन्होंने समास्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया था।
15 सितंबर को लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ठेकेदार संघ उत्तराखंड की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की गई। तत्पश्चात लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने समस्याओं निराकरण करने का आश्वासन देने बाद उत्तराखंड ठेकेदार संघ एसोसिएशन के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अब अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग घनसाली जगदीश खाती के द्वार ठेकेदार संघ अध्यक्ष घनसाली प्यार सिंह को जूस पिलाकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
