भू-माफियाओं पर MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का प्रहार, अवैध प्लाटिंग को किया धवस्त..
उत्तराखंड: एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का भू-माफियाओं पर कड़ा प्रहार जारी है। बंशीधर तिवारी ने देहरादून में 70 बीघा भूमि में हो रही दो अवैध प्लाटिंग को धवस्त करा दिया है। इसके साथ ही एक एक निर्माणाधीन मकान भी सील करवा दिया है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अवैध प्लाटिंग करने वाले भू- माफियाओं पर कड़ा एक्शन लेते हुए देहरादून में पौंधा-फुलसनी रोड पर हो रही दो अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी चला दिया है। आपको बता दें कि ये अवैध प्लाटिंग 70 बीघा भूमि में हो रही थी। इसके साथ एक निर्माणाधीन मकान को भी सील किया गया है।
MDDA उपाध्यक्ष ने दी भू- माफियाओं को दी चेतावनी..
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने भू- माफियाओं को चेतावनी दी है कि अगर यहां पर दोबारा निर्माण कार्य शुरू किया जाता है तो प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी। बता दें कि रवि तथा कीर्ति अग्रवाल विकास नगर तहसील के पौंधा फुलसनी रोड पर 30 बीघा जमीन को अवैध प्लाटिंग कर बेच रहे थे। मांडू सिद्ध मंदिर पर 40 बीघा जमीन पर मनु गुप्ता और उनके पार्टनर अवैध प्लाटिंग कर चुके थे। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सहायक अभियंताओं को टीम के साथ संबंधित क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग रोकने के निर्देश दिए। जिसके बाद गुरूवार को अवैध प्लॉटिंग को धवस्त किया गया।
वाहन चालकों के लिए काम की खबर, इस प्रस्ताव पर सरकार ने दिया अनुमोदन..
उत्तराखंड: सीएम धामी ने परिवहन विभाग के पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट के प्रस्ताव पर अनुमोदन दे दिया है। जिससे अब 21 फरवरी 2025 तक पुरानी दरों पर ही फिटनेस टेस्ट की फीस ली जाएगी। जिससे आमजन को राहत मिलेगी। सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी का कहना हैं कि परिवहन विभाग के पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट के प्रस्ताव पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना अनुमोदन दे दिया है। इस अनुमोदन के अनुसार 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों की फिटनेस टेस्ट कराने हेतु पुरानी दरों पर ही फीस लिए जाने की जो सुविधा शासनादेश दिनांक 21 फरवरी 2023 द्वारा एक वर्ष हेतु प्रदान की गई थी वह सुविधा अब दिनांक 22 फरवरी 2024 से दिनांक 21 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी। सचिव परिवहन ने कहा कि वाहन स्वामी अब एक वर्ष तक पुरानी दरों पर ही अपने वाहन की फिटनेस जाँच करा सकेंगे। परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठन काफ़ी दिनों से इसकी मांग कर रहे थे जिस पर सीएम ने अपनी स्वीकृति दी है।
एथलेटिक्स में विश्व के सबसे बड़े टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड व एक ब्रोंज मेडल..
उत्तराखंड: खेलों में एक बार फिर से उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है। 16 से 18 फरवरी 2024 तक गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में आयोजित हुई “19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता” में उत्तराखंड ने दो गोल्ड और एक कांस्य पदक अपने नाम किए। 19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता” में बालिका वर्ग अंडर 14 के किड्स जैवलिन इवेंट में गयानंदा स्कूल देहरादून की कुमारी धृति आनंद ने 1100 एथलीटों को पछाड़ते हुए 36.50 मीटर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में किड्स जैवलिन में ही स्पोर्ट्स कॉलेज के हितेश सिंह गड़िया ने 55.85 मीटर के साथ ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
प्रदेश के 12 जिलों से 100 एथलीटों ने किया था प्रतिभाग..
बालक वर्ग अंडर 16 आयु वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज के सूरज सिंह बिष्ट ने 600 मीटर रेस में 1 मिनट 21 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा कर पूरे उत्तराखंड का नाम भारत में रोशन किया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत से 620 जिलों से 5566 एथलीट्स ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जिले को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जिलों की टीमों से 100 एथलीटों ने प्रतिभाग किया था।
NIDJAM भविष्य के चैंपियन की तलाश का उचित मंच..
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला का कहना हैं कि राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (एनआईडीजेएएम) जमीनी स्तर पर संभावित एथलीटों की तलाश करने का एक बड़ा मंच बन गया है। भारतीय खेल प्राधिकरणके साथ समन्वय में AFI एक प्रतिभा खोज कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल प्रतिभाशाली करीब एक हजार एथलीटों को चिन्हित कर 2036 में होने वाले ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास 30 एथलेटिक्स विशेषज्ञों का एक पैनल है जो संभावित एथलीटों की तलाश करेगा। उन्होंने कहा कि एएफआई का फोकस अंडर 14 और 16 साल के खिलाड़ियों को ओवरट्रेनिंग से बचाना है।
आदि कैलाश, ओम पर्वत और पर्वतीय सरोवर के लिए मिलेंगी हेली सेवाएं..
उत्तराखंड: धारचूला क्षेत्र में सर्दियों के छह माह अब पर्यटन गतिविधियां ठप होने की वजह से लोगों का पलायन नहीं होगा। छह माह के लिए यहां हेली सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदि कैलाश की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाओं और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के संबंध में पर्यटन विभाग के साथ बैठक की। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना के अनुरूप पर्यटन विभाग की ओर से पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में स्थित आदि कैलाश अथवा छोटा कैलाश, ओम पर्वत, पार्वती सरोवर पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए हेली सेवाएं शुरू की जा रही हैं। आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन पर्यटकों को जौलिंगकौंग एवं नाबीढांग से कराए जाने की योजना है।
मुख्य सचिव का कहना हैं कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों के अत्यधिक ठंड व विषम मौसम के कारण सर्दियों के दौरान छह माह में यहां के नागरिकों के पास कोई व्यावसायिक गतिविधियां न होने के कारण उन्हें मजबूर होकर निचले क्षेत्रों में आजीविका के लिए पलायन करना पड़ता है। जबकि सामरिक दृष्टिकोण, धार्मिक पर्यटन एवं साहसिक पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण होने के कारण इस क्षेत्र में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। एक ओर जहां इस क्षेत्र में वर्षपर्यंत नागरिकों की उपस्थिति से न केवल सामरिक दृष्टिकोण बल्कि नया शीतकालीन पर्यटन स्थल व उत्पाद केंद्र से लोगों को रोजगार मिलेगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि हेली सेवाएं शुरू में छह माह के लिए संचालित करने का प्रस्ताव है। व्यापक परीक्षण के बाद इसे नियमित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को आदि कैलाश क्षेत्र में पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने की कार्ययोजना पर गंभीरता और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव पूजा गर्ब्याल तथा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने लेखा परीक्षक अभ्यर्थियों को वितरित किये नियुक्ति पत्र..
उत्तराखंड: बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा परीक्षक के पद पर चयनित 51 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे।
सीएम धामी ने सभी नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सभी सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे, इसकी उन्होंने अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों, हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे।
सीएम धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक ऐसे प्रदेश में सेवा का मौका ईश्वर ने दिया है, जिसमें आपकी एवं राज्य की प्रगति की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है, उसे आज ही सम्पन्न करें । उस काम को कभी भी कल के लिये मत छोड़ें साथ ही उत्तराखंड को श्रेष्ठ व नम्बर-एक राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश के हजारों युवाओं में से आपको यह अवसर विशिष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में मानक तय करने होंगे। अनुशासित होकर ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का लक्ष्य बनाना होगा। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति विकसित हुई है। हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है और करती रहेगी तथा अपेक्षा की कि आप सभी उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे ‘विकल्प रहित संकल्प’ की सिद्धि में भी इसी प्रकार अपना सहयोग देते रहेंगे।
देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन है खास, जानिए क्या मिल रही यहां पर नई सुविधा..
उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। यात्रियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे अब एक और खास सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है। जोकि प्लेटफार्म नंबर तीन के यात्रियों को मिलेगी। राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा मिलने जा रही है। एस्केलेटर लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, उच्चाधिकारियों की हरी झंडी मिलने के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक मात्र एक ही एस्केलेटर यहां चल रहा है। नए एस्केलेटर की सुविधा प्लेटफार्म नंबर तीन के यात्रियों को मिलेगी।
बीमार व दिव्यांग यात्रियों को होती है सबसे अधिक परेशानी..
देहरादून रेलवे स्टेशन पर अभी तक यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतरने और वहां से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों या लिफ्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है। इनमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बीमार व दिव्यांग यात्रियों को होती है। हालांकि बाहर से फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने-उतरने के लिए बाहर एक एस्केलेटर लगाया गया है। जिसका इस्तेमाल कर कर लोग फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ जाते हैं, लेकिन प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरने के लिए उनको सीढ़ियों का ही इस्तेमाल करना पड़ता है।
उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद होगी शुरुआत..
अब यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरने-चढ़ने के लिए स्वचालित सीढ़ियों की सौगात दी गई है। इन स्वचालित सीढ़ियों के लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि अगले महीने जल्द इसकी शुरुआत हो जाएगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यवाहक स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का कहना हैं कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एस्केलेटर का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।
तीन नंबर प्लेटफार्म मिलेगी यह सुविधा..
देहरादून रेलवे स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म है। सभी स्टेशनों तक पहुंचने के लिए फुट ओवर ब्रिज हैं। जिस पर चढ़ने के लिए तो एस्केलेटर पहले ही संचालन में है। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज से उतरने-चढ़ने के लिए एक और चार नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट की सुविधा है। ऐसे में तीन नंबर प्लेटफार्म इससे अछूता था। जिस कारण यहां यात्रियों को सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। यही कारण है कि तीन नंबर प्लेटफार्म पर इसकी सुविधा मुहैया कराई गई।
कैंसर अस्पताल में 25% बेड आयुष्मान कार्ड वालों के लिए आरक्षित..
उत्तराखंड: सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल हर्रावाला और मातृ-शिशु अस्पताल हरिद्वार को पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (पीपीपी) मोड पर संचालित किया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति को बैठक में इसकी मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही एक साल के भीतर कैंसर अस्पताल का संचालन शुरू किया जाएगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में फैकल्टी के लिए 72 आवास और यूजी छात्र-छात्राओं के लिए 300 बेड का हॉस्टल बनाया जाएगा। मंगलवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक में 300 बेड के कैंसर अस्पताल हर्रावाला और 200 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल हरिद्वार को पीपीपी मोड पर चलाने की मंजूरी मिल गई है।
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए आरक्षित होंगे 25 प्रतिशत बेड..
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक साल के भीतर कैंसर अस्पताल को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कैंसर हॉस्पिटल हर्रावाला में कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाएं तथा मैनपॉवर की उपलब्धता को एक साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कैंसर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।
नहीं रही गीता उनियाल,अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर किया राज..
300 से अधिक म्यूजिक एल्बम में किया था काम..
उत्तराखंड: देवभूमि की जानी मानी अभिनेत्री गीता उनियाल अब इस दुनिया में नहीं रही। लंबे समय तक पहाड़ी फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री गीता उनियाल का कैंसर के चलते निधन हो गया। पिछले कई सालों से गीता उनियाल कैंसर से जूझ रही थी। मंगलवार को अभिनेत्री ने अपने घर पर अंतिम सांस ली। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड की संस्कृति के लिए बड़ी क्षति है। उत्तराखंड की अभिनेत्री गीता उनियाल को शायद ही कोई नहीं जानता होगा। अपने अभिनय से वो दर्शकों का दिल जीत लेती था। प्रदेश में ही जन्मी सुपरस्टार गीता को अभिनय का शौक बचपन से ही था। साल 2004 से उन्होंने उत्तराखंड एल्बम में काम करने की शुरुआत की। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साल 2011 में उन्होंने विकास उनियाल से शादी की। उनका एक बेटा भी है। जिसका नाम रुद्राश है। शादी के बाद भी उन्होंने अपना करियर जारी रखा। अभिनेत्री 300 से ज्यादा गढ़वाली म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी है। लेकिन उनका ये सफर आसान नहीं था। अपनी मेहनत और लग्न से उन्होंने प्रदेश में नाम कमाया। म्यूजिक एल्बम के साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में अभी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। अभिनेत्री ने भगत और घंडियाल, फ्योंली जवान ह्वेगे, ब्यो, संजोग अभी जग्वाल कैरा, पीड़ा आदि फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘भुली-ए-भुली’ में अपने अभिनय से उन्होंने सुर्खियां बटोरी। साथ ही वो हिंदी फिल्म ‘द हैवोक’ में भी काम कर चुकी है। उन्होंने करीब 15 उत्तराखंडी फीचर फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वो फिल्म जय मां धारी देवी में नज़र आई थी।
कलामंच में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान..
गीता की हर एल्बम सुपरहिट साबित होती थी। जिसमें सकला, नोनी भावना, खुद, छकना बांद, स्याली रौशनी, शुभागा, सुनीता स्याली, बिजुमा प्यारी, बबिता, बिंदुली, त्यारा सों, जुन्याली रात, आंख्यों की तीस, आदि एल्बम शामिल हैं। गीता को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई अवार्ड से नवाजा गया। साल 2009 में उन्हें बेस्ट एल्बम एक्ट्रेस के हिलीहुड सम्मान दिया गया। तो वहीं फिल्म पीड़ा के लिए साल 2010 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। इसके साथ ही उन्हें ‘युफा अवार्ड 2017’ बेस्ट एक्ट्रेस से भी नवाजा गया।
विस्तारा शुरू करेगा देहरादून-बंगलूरू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट..
उत्तराखंड: जहां राज्य में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज है। वही प्रदेश में हवाई सेवाओं को भी पंख लगने वाले है।अब देहरादून-बेंगलुरु के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने जारी है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी विस्तारा देहरादून-बेंगलुरु के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है। ये सेवा आगामी 15 मार्च से शुरू हो सकती है।
आपको बता दे कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही है। इसी कड़ी में अब विस्तारा कंपनी देहरादून-बेंगलुरु के बीच नियमित फ्लाइट संचालित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हवाई सेवा से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। घंटों का सफर मिनटों में हो सकेगा। विस्तारा की 15 मार्च से शुरू होने वाली नई फ्लाइट हवाई यात्रियों को लेकर दोपहर 2:55 बजे बंगलुरु से दून एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर यह फ्लाइट शाम 3:25 बजे वापस बंगलूरू को उड़ान भरेगी। ये हवाई सेवा देहरादून-बंगलुरु के बीच सीधी हवाई उड़ान का विकल्प मिल सकेगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में दून एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 15 के लगभग उड़ानें विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भर रही हैं। जिसमें विस्तारा की देहरादून और मुंबई को सिर्फ दो उड़ानें हैं। कुछ माह पहले एक अन्य फ्लाइट को देहरादून-मुंबई के बीच कुछ दिनों के लिए ही संचालित किया था। अब इन्हें बढाया जा रहा है।
कुमाऊं कमिश्नर ने छह अफसरों को दिया नोटिस, पक्ष और साक्ष्य देने को कहा..
उत्तराखंड: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने घटना की जांच के संबंध में नैनीताल डीएम वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद मीणा समेत छह अफसरों को नोटिस दिया है। इसमें अधिकारियों को अगले हफ्ते अलग-अलग दिनों में घटना के संबंध में अपना पक्ष और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
आपको बता दे कि आठ फरवरी को प्रशासन की टीम बनभूलपुरा क्षेत्र में बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने गई थी। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर थाने और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। हमले में पुलिस और नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारी घायल हुए थे। घटना के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी थी। इसी जांच के सिलसिले में कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को नोटिस दिया है। कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष को अगले सप्ताह में अलग-अलग समय देते हुए पक्ष और साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है।
अन्य अधिकारियों को भी भेजा जाएगा नोटिस..
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना हैं कि इसके बाद अन्य अफसरों को भी नोटिस दिया जाएगा। इसमें होमगार्ड कमांडेंट, पीएसी के अधिकारी और दूसरे जिले से अगर फोर्स आयी है तो उनके अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा। मामले की जांच अभी जारी है।
