विक्रम’ की दुनिया भर में शानदार कमाई..
देश-विदेश: तमिल में बनी कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम’ इस हफ्ते निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। फिल्म ‘विक्रम’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन तीसरे हफ्ते भी जारी है। फिल्म ने पहले दो हफ्तों में ही शानदार कमाई करते हुए तमिल सिनेमा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है। फिल्म ने अभिनेता विजय की फिल्म ‘बिगिल’ की कमाई की बराबरी कर ली है और अब इसके निशाने पर वह स्थान है, जहां तमिलनाडु में अब तक सिर्फ निर्देशक एस एस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली’ पहुंच सकी है।
विक्रम’ के शानदार दो हफ्ते
निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘विक्रम’ शुक्रवार को अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई। फिल्म ने पहले हफ्ते में तमिल में 125.60 करोड़ रुपये, तेलुगू में 15.50 करोड़ रुपये और हिंदी में 2.85 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे हफ्ते के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘विक्रम’ ने तमिल में 45.16 करोड़ रुपये, तेलुगू में 4.6 करोड़ रुपये और हिंदी में 2.44 करोड़ रुपये कमाए हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने जा रही फिल्म ‘विक्रम’ तमिलनाडु में तमिल में रिलीज हुई फिल्मों के मामले इस समय कमाई की लिस्ट में नंबर तीन पर है। फिल्म के तमिल संस्करण ने हालांकि पूरे देश में करीब 170 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, लेकिन सिर्फ तमिल नाडु में वह विजय की फिल्म ‘बिगिल’ की कमाई से बस थोड़ा ही पीछे है।
तीसरे हफ्ते के पहले दिन भी दिखाया दम
फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई है और तीसरे शुक्रवार के शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने सभी भाषाओँ में मिलाकर करीब 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल घरेलू नेट कलेक्शन अब 199.40 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन पहले ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है। अंतिम आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ‘विक्रम’ ने दो हफ्ते में 229.60 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
इस हफ्ते तोड़ेगी ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड..
तमिल नाडु में तमिल में रिलीज हुई किसी फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई ‘बाहुबली 2’ के नाम 155 करोड़ रुपये रही है। ये रिकॉर्ड भी फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में तोड़ने जा रही है। फिल्म ‘विक्रम’ की विदेश में कमाई भी 100 करोड़ रुपये से ऊपर हो चुकी है। फिल्म का अब तक ओवरसीज कलेक्शन 110 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के निशाने पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार देखते हुए ये आंकड़ा भी फिल्म ‘विक्रम’ जरूर छू लेगी।